YOU ARE MEMBER SHG GROUP IN MORADABAD
यू डी जी इंडिया फाउंडेशन
द्वारा
स्वयं सहायता समूह की महिलाओ के आजीविका संवर्धन हेतु
प्रशिक्षण
डिजिटल साक्षरता (Digital Literacy) का तात्पर्य यह है की जब किसी व्यक्ति को समाज में हो रहे तकनिकी विकास और कौशल के बारे में जानकारी होना, जिससे वह इंटरनेट प्लेटफॉर्म्स, सोशल मीडिया, मोबाइल फ़ोन का उपयोग अच्छे प्रकार से करने में सक्षम हो, जिससे वह समाज के साथ अपने आवश्यकता को भी डिजिटल उपकरणों के माध्यम से करने में सामर्थ्यवान हो।
डिजिटल साक्षरता (Digital Literacy) के मामले में भारत में केवल 23% शहरी परिवार और 4% ग्रामीण परिवार के पास कंप्यूटर है, जिसमे से 15 से 29 वर्ष की आयु के नौजवान जो की कंप्यूटर संचालित करने में सक्षम हैं वह 56% शहरी क्षेत्र और 24% ग्रामीण क्षेत्र में है और साथ ही साथ इंटरनेट का उपयोग करने वाले इसी आयु वर्ग के नौजवान शहरी क्षेत्र में 58% है और ग्रामीण क्षेत्र में लगभग 25% है, अब इन आकड़ों से यह साबित होता है की हमारे देश में डिजिटल साक्षरता आज के इस बढ़ते डिजिटल युग में कितना कम है, हमारा देश तो डिजिटल की दुनिया में आगे बढ़ रहा है लेकिन क्या लोग भी डिजिटल रूप से आगे बढ़ रहें हैं इसकी सुनिश्चितता करना जरुरी है।